Hindi Nibandh

निबंध लेखन | हिंदी में निबंध | Essay in Hindi

निबन्ध ‘गद्य लेखन’ की एक विधा है | लेकिन इस शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है | आज के समय में विद्यार्थियों के लिए हिंदी निबंध लिखना एक महत्वपूर्ण विषय है | हमारे सामने ऐसे कई अवसर आते हैं, जब हमें विभिन्न विषयों पर निबंधों की आवश्यकता होती है | निबंधों के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने विभिन्न विषयों पर निबंध तैयार किये हैं |

यहाँ हम विभिन्न विषयों पर कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए लघु और विस्तृत दोनों प्रकार के हिंदी निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं | जो विभिन्न मुद्दों पर बहुत ही आसान व सरल भाषा हैं, जिसे कोई भी छात्र आसानी से समझ सकता है। स्कूलों के बच्चों को ध्यान में रखकर ही इन सभी निबंधों को लिखा गया है। आशा है कि आपको ये निबंध पसंद आएँगे। ये निबंध अन्य प्रतियोगितओं जैसे: निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता और विचार-विमर्श आदि में भी सहायक सिद्ध होंगे |